बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बौंली में 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सवाई माधोपुर आरसेटी कार्यालय में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीविका द्वारा बनाये गये समुह की 31 महिलाओ ने सिलाई प्रशिक्षण कार्य सीखा। प्रशिक्षण कार्य का प्रमुख उदेश्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना तथा अपनी आजीविका चलाना है।
कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड मक्खनलाल मीना और अग्रणी बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना उपस्थित थें। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण कार्य से समुह की महिलाएं इसे रोजगार का जरिया बनाकर अच्छी आमदनी कमा सकती है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। साथ ही वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार हेतु ऋण सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।