सवाई माधोपुर: बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में भामाशाह एवं वरिष्ठ अध्यापक भौमपाल शर्मा के द्वारा हरिओम पब्लिक स्कूल के बाहर वाटरकुलर लगाया गया। इस अवसर पर भोमपाल शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है। जल के जीवन बिना जीवन संभव नहीं है। इस भयंकर गर्मी में सभी को ठंडे पानी आवश्यकता होती है।
वाटरकुलर लगने से राहगीरों और विद्यालय के बच्चों को ठंडा पानी मिल सकेगा। इस दौरान भौमपाल शर्मा के साथ में उपस्थित ग्रामीण सेवानिवृत प्राचार्य शंभूदयाल शर्मा, सेवानिवृत कंपाउंडर दुर्गाशंकर मिश्रा, अनिल सोनी, इरफान खान, राजवीर सिंह, रामधन सैनी, सूरज मल वैष्णव आदि उपस्थित रहे।