कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन से प्रभावित गरीब-मजदूरों को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला सवाई माधोपुर की ओर से रसद सामग्री वितरित की गई। संगठन से जुडे ओ.पी. नेनीवाल ने बताया कि संगठन की जिला इकाई द्वारा पहल करते हुए बंमोरी में 80 परिवार, अंबेडकर नगर रेलवे काॅलोनी में 120 परिवार, विज्ञान नगर व हिम्मतपुरा में 100 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें रसद सामग्री वितरित की गई।
इसके लिए संगठन से जुड़े शिक्षकों से 61 हजार 753 रुपए की राशि एकत्रित कर 20 क्विंटल आटा वितरित किया गया। इस दौरान वितरण कार्य में रामराज मीना, मुकेश मीना, विनोद मीना, संदीप इंदोरिया, ताराचंद वर्मा, एजाज अली, रामजी लाल बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामधन बैरवा मन्नू लाल अटल, इंसाफ अली आदि ने सहयोग किया।