कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना के अंतर्गत फार्म स्कूल गतिविधि के तहत ब्लॉक सवाई माधोपुर में कृषि पर्यवेक्षक करमोदा क्षेत्र के ग्राम दौंदरी में आयोजित चना फसल प्रदर्शन पर उपसरपंच सराऊउद्दीन खान की अध्यक्षता में कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि विस्तार प्रबंधक विजय जैन कृषि पर्यवेक्षक करमोदा ने बताया कि फार्म स्कूल प्रशिक्षण में उप परियोजना निदेशक आत्मा सुनील कुमार बरडिया ने चना फसल की उत्पादन तकनीकी बताई। उन्होंने चना फसल प्रदर्शन (किस्म जीएनजी 2171) के खेत पर किसानों को फसल बुवाई से लेकर फसलोत्तर प्रबंधन तक विभिन्न शस्य क्रियाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर अतिथि व्याख्याता सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी गोवर्धनलाल मीना ने वर्मी कम्पोस्ट, प्रमाणित बीज उपयोग, उन्नत किस्मों को जानकारी देते हुए बीज उपचार, सिंचाई प्रबंधन के तरीके बताया। सेवानिवृत्त कृषि पर्यवेक्षक हरपाल सिंह ने मिट्टी जांच की महत्ता, फायदे एवं नमूना लेने की विधि बताई। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी चैथमल मीना ने कृषि अनुदान योजनाओं के बारे में बताया। किसानों को हाजी गुलाब खान के खेत पर प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भ्रमण कराकर चने की उन्नत किस्म की विशेषताओं से अवगत कराया।