डिडायच पुलिया पर नहाते समय बनास नदी में बहा किशोर
डिडायच पुलिया पर नहाते समय बनास नदी में बहा किशोर, रपट पर नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव के चलते बहता चला गया किशोर, समुद्रपुरा निवासी तेजराम कहार बताया जा रहा है किशोर का नाम, एसडीएम देवी सिंह और तहसीलदार सुरेश नारायण भी पहुंचे मौके पर, जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके के लिए हुई रवाना, गलवा नदी की रपट पर जलस्तर ज्यादा होने से दूसरे रास्तों से पहुंच रही टीम, चौथ का बरवाड़ा के शिवाड क्षेत्र की है घटना।