चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी रामखिलाड़ी मीना पुत्र भैरूलाल मीना को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व अनिल कुमार डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के नेतृत्व में गठित टीम हरवीर सिंह मय जाप्ता ने थाने पर दर्ज अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में वांछित आरोपी रामखिलाड़ी मीना पुत्र भैरूलाल मीना निवासी केशवपुरा थाना करवर जिला बूंदी को कस्बा चौथ का बरवाड़ा से डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा पर रिन्कू मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 19 फरवरी 2023 को आरोपी रामखिलाड़ी मीना द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित का ईटावा के पास सिक्स लाइन हाइवे की पुलिया के नीचे से जबरन उठाकर बोलेरो में डालकर अपहरण कर थाना करवर जिला बून्दी के जंगल ले गये ओर पीड़ित को छोड़ने के लिये एक लाख रुपयों की फिरोती की मांग की तथा पीड़ित के मोबाइल, सोने की अगूंठी छीन ली। उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट भी की लेकिन मौके पर ग्रामीणों के आ जाने के कारण पीड़ित को जंगल में ही छोड़कर भाग गये। मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।