गलवा नदी में युवक के बहने का मामला, 56 घंटे बाद मिला युवक का शव
गलवा नदी में युवक के बहने का मामला, 56 घंटे बाद मिला युवक का शव, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीम को करीब 56 घंटे बाद मिली सफलता, जगमौदा गांव के समीप नदी में युवक का मिला शव, घटनास्थल से पानी के तेज बहाव के चलते करीब 25 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव, राहत दल ने नदी से शव को निकाला बाहर, पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा परिजनों, हालांकि मौके पर ग्रामीणों का देखने को मिला रोष, राहत दल के सदस्यों के साथ ग्रामीणों द्वारा दुर्वव्यवहार की दी सूचना।