राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित किये जा रहे “दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम” का समापन समारोह आज शुक्रवार 26 मई को किया गया। इस दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 40 प्रतिभागियों को दो समूहों में रखा गया जिनके नाम “हरित युवा” एवं “हरित शावक” रखे गये थे। इस दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की कलाएं जैसे – चित्रकला, कोलाज, पॉटरी मेकिंग, स्विरल आर्ट, मॉडल मेकिंग, पॉटर शो इत्यादि सिखाई गई।
इसके अतिरिक्त प्रिजर्वेशन एंड कन्जर्वेशन ऑफ बायोलॉजिकल स्पेसिमेंस, हर्बेरियम टेक्निक्स, योगा क्लासेज, लेक्चर्स ऑन डिफरेंट टॉपिक्स जैसे- ओनली वॉन अर्थरू ग्रीन प्लैनेटए जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण हेतु आम जन की भागीदारी एवं पर्यावरण जागरूकता इत्यादि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए तथा पारंपरिक जल भंडारण प्रणाली.बावड़ी का भी भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने मैनपुरा स्थित शबरी डेयरी फार्म का भ्रमण भी किया तथा वहां उपस्थित कर्मचारियों ने प्रतिभागियों को वहां मौजूद ग्रीन हाउस, वर्मी कम्पोस्टिंग, सौर ऊर्जा चलित वाटर पम्प, जैविक खेती आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
समापन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिभावकों के समक्ष संग्रहालय द्वारा प्रदान किए गए विषय पर “हरित शावक” समूहों ने पॉवरपाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया एवं हरित युवा’ समूहों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये तथा प्रतिभागियों द्वारा बनाई गयी आर्ट एवं क्राफ्ट्स की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरष्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर 5 जून 2023 को प्रदान किये जायेंगे।
अब सवाई माधोपुर में भी कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल।
AL Bayan Public School Sawai Madhopur
(A Franchisee Of ABPS, KOTA)
Admission Open 2023-2024
PLAYGROUP । NURSERY । LKG । UKG
Add – Behind Aakashwani, Masjid Gali, Sawai Madhopur
For More Information – 7340375065 । 9530208000