राज्य विधानसभा के आगामी आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी महेन्द्र लोढा ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए जिले को एम-3 मैक की 1429 बेलेट यूनिट तथा 1191 कन्टोल यूनिट आवंटित की गई है।
जिन्हें भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड बंगलौर से प्राप्त कर जिला मुख्यालय पर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में आम्र्डगार्ड की सुरक्षा में रखा गया है। प्रथम स्तरीय जांच का कार्य भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड बंगलौर के 11 सदस्यीय इंजिनियर्स के दल द्वारा की जा रही है।
प्रथम स्तरीय जांच के दौरान प्रत्येक ईवीएम मशीन की भौतिक जांच की जाकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि मशीन चुनाव के लिए उपयुक्त है तथा इसमें किसी प्रकार की खराबी नहीं है। उन्होनें बताया कि 16 जुलाई 2018 तक कुल 1054 बेलेट यूनिट तथा 1052 कन्ट्रोल यूनिट की प्रथम स्तरीय जांच की जा चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम स्तरीय जांच मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किये जाने के निर्देश है।
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 9 जुलाई 2018 को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने बाबत आग्रह किया गया। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि नियमित रूप से प्रथम स्तरीय जांच के दौरान एफएलसी स्थल पर उपस्थित रहते है। इस सम्बन्ध में 16 जुलाई, 2018 को भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की एक बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ली गई तथा प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया से उन्हें पुनः अवगत कराया गया।