जिला स्तरीय 66वीं खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी में ग्राम मकसूदनपुरा के देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने परचम लहराया। राउमावि ईसरदा में हुई प्रतियोगिता में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाएं 19 वर्षीय आयु वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही। शारीरिक शिक्षक राजकुमार मीना ने बताया की 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका टीम ने लीग मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर, पिपलाई व मलारना डूंगर की टीमों को हराकर फाइनल मुकाबले में बुचोलाई की टीम को 17 पॉइंट से हराया। इसी प्रकार 17 वर्ष आयु वर्ग में बालिका कबड्डी टीम फाइनल मुकाबले में हार गई।
टीम कोच राजेश कुमार मीना के साथ हरकेश मीना व दल प्रभारी के रूप में आरती योगी तथा पिंकी मैरोठा भी रही। इस अवसर पर 66वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रीतियोगिता में देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय मकसूदनपुरा की 19 वर्षीय छात्राओं द्वारा फाइनल जीतने पर व 17 वर्षीय बालिकाओं के द्वितीय स्थान पर आने पर विद्यालय स्टाफ व सरपंच द्वारा बालिकाओं का साफा बंधवाकर व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इसमें से 8 बालिकाओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।