जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने समिति की गत बैठक में लिए गए निर्णयों की पालना रिपोर्ट समय पर नहीं भिजवाने पर नाराजगी जताई तथा अधिकारियों को निर्देशों की पालना समय पर करते हुए रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, रोडवेज आगार प्रबंधक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सभी बाल वाहिनियों, रोडवेज एवं ऑटो व सिटी बस चालकों की आंखों की जांच करवाकर विजन टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सभी बाल वाहिनियों पर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 लिखाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में बालकों को प्रार्थना सभा में यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए।
बैठक में दुर्घटना संभावित ब्लेक पोइन्ट चिन्हित करने के साथ साइनेज लगाने, मेगा हाइवे व हाइवे पर गतिसीमा के बोर्ड लगाने, भाडोती मोड़ एवं मलारना मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गंगापुर में ऑटोरिक्साध्टेम्पों स्टेंड निर्धारण के संबंध में प्रशासन के साथ बैठक कर निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने चकचेनपुरा के निकट हाइवे पर अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करने पर जोर दिया। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को सड़कों पर अतिक्रमण के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी पुलिस, परिवहन एवं अन्य विभागों के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन के लिए जागरूकता के संबंध में जोर दिया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।