पोरवाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनलाल जैन ने कहा कि पोरवाल समाज की वर्षों से लंबित योजनाओं को जल्दी ही पूरा किया जाएगा। समाज की निजी वाटिका का सपना शीघ्र साकार होने जा रहा है। सोमवार को नीमली रोड़ स्थित जैन पद्मावती वाटिका में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि नीमली रोड़ पर लगभग 11 बीघा जमीन पर पद्मावती वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। इस वाटिका में पोरवाल समाज की कुलदेवी माता पद्मावती का मंदिर, 80 आवासीय भूखंड, पोरवाल संघ, युवा संघ एवं महिला मंडल का कार्यालय, सर्व सुविधा युक्त 80 कमरे, मैरिज गार्डन, मीटिंग हॉल, बैंकट हॉल का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोरवाल समाज के इतिहास में यह एकमात्र अकेली जगह है जिसका लाभ समाज को मिल सकेगा। जैन ने बताया कि पोरवाल संघ ने इससे पूर्व सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिचय सम्मेलन, जोड़ा मिलान कार्यक्रम एवं समाज के जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कई काम किए हैं। भविष्य में पोरवाल समाज शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई योजनाओं को साकार रूप देने वाला है। प्रेस वार्ता में विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल जैन, राकेश जैन, प्रकाश चंद जैन, बाबूलाल भंडारी, महेंद्र जैन, संदीप दलाल और बुद्धि जैन आदि समाज जन उपस्थित थे।