जिला मुख्यालय पर इन दिनों मृत मवेशियों को रिहायशी इलाकों से हटाकर निस्तारित करने की प्रक्रिया चरमराई हुई है। नगर परिषद के वार्ड 15 के वार्ड पार्षद नीरज मीना ने बताया कि कालोनियों में किसी जानवर के मृत हो जाने पर उसको कई दिनों तक हटाया नहीं जा रहा है। जिसके कारण काॅलोनीवासियों का जीना दुश्वार हो रहा है।
उन्होने बताया कि नगर परिषद का मृत मवेशियों को उठाकर निस्तारित करने वाले वाहन की हालत खराब हो चुकी है। उन्होने नगर परिषद प्रशासन से मृत मवेशी निस्तारण के लिए शीघ्र नये वाहन की व्यवस्था कर नगर परिषद क्षेत्र के आम लोगों को होने वाली असुविधा से निजात दिलाने की मांग की है।