घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धा का ज्वार चरम पर रहा। भोले के दरबार में दिनभर हर हर महादेव, जय कार ओम महामृत्युंजय मंत्र, रुद्राभिषेक, ओम नमः शिवाय से गुंजायमान रहा। सोमवार दिन भर बादल छाए रहने से दूर दराज से भोले के दरबार में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहा, जिसके चलते दिनभर घुश्मेश्वर नगरी व मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान रहा।
ट्रस्ट व्यवस्थापक रामराय चौधरी ने बताया कि सुबह 8 बजे से श्रद्धालु पुरुष निजी वाहनों सड़क मार्ग द्वारा पहुंचकर भोले के दर्शन पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने भोले के दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। चैथ का बरवाड़ा पुलिस जाब्ता मंदिर परिसर गार्डन में व्यवस्था बनाए हुए थे। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु गार्डन में पहुंचकर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का, दुर्गा, कृष्ण लीलाएं अमरनाथ बाबा की गुफा के दर्शन कर आनंद उठाते नजर आए।