रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही बाघों का मानव के साथ संघर्ष भी बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही आज मंगलवार को देखने को मिला। आज रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज के गिलाई सागर बांध क्षेत्र में बांध की पाल का निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया। जिससे हमले में मजदूर विष्णु माली पुत्र कैलाश माली निवासी खंडार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को उपचार के लिए खंडार के सीएचसी पर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उपचार के बाद घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया। बाघ के हमले से मजदूर के मुंह पर चोट आई है। हालांकि वन विभाग की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि हमला करने वाला बाघ कौनसा है।
मजदूर पर टाइगर द्वारा हमला करने के बाद गिलाई सागर बांध पर किए जा रहे मनरेगा के काम को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर क्षेत्र में बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है।
इनका कहना है- गिलाई सागर बांध पर मनरेगा कार्य करते वक्त एक मजदूर पर बाघ ने हमला किया है। घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है। हमलावर बाघ कौनसा है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मौके व आसपास के क्षेत्र में बाघ की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग करवाई जा रही है। – विष्णु गुप्ता, क्षेत्रीय वनाधिकारी, खण्डार।