सवाई माधोपुर शहर में राजबाग स्थित ट्रांसफार्मर के फुक जाने के कारण शहर की बिजली गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे से गुल हो गई। इसे बदलने के लिए आने वाली क्रेन शहर जामा मस्जिद के पास करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही।
जिस कारण ट्रांसफार्मर को बदलने में काफी देर लगी। शाम करीब 7 बजे तक बिजली गुल रही। बिजली नहीं होने के कारण महिलाओं को संध्याकालीन समय में रसोई संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शहर के बिजली ऑफिस पर शिकायत के लिए पहुंचे लोगों ने भी गुस्से में बिजली विभाग के कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई।
बताते चलें कि हल्की सी बरसात या हवा चलने के साथ ही सवाई माधोपुर के अक्सर इलाकों की लाइट तुरंत बंद हो जाती है। हेल्पलाइन पर फोन करने और ऑफिस के कई चक्कर लगाने के बाद भी लाइट आने में काफी समय लग जाता है।
यदि समय रहते बिजली की लाइनों की मरम्मत हो जाए तो शायद आमजन को बार बार कट होने वाली बिजली की समस्या से निजात मिल सके।