Wednesday , 2 April 2025
Breaking News

भारत जोड़ो यात्रा मार्ग को लेकर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक, इस तरह रहेगा रुट डायवर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 दिसम्बर मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी। इसको लेकर तीन दिन तक कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ऐसे में वाहनों का संचालन अन्य मार्गों से डायवर्ट करके निकाला जाएगा। इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ट बनाकर कर तैयारी भी कर ली है। यातायात पुलिस के अनुसार 12 दिसम्बर को कोटा से सवाई माधोपुर आने वाले साधनों को कोटा से इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी से फलौदी कुशालीदर्रा हम्मीर सर्किल पर तथा सवाई माधोपुर से कोटा जाने वाले वाहनों को सवाई माधोपुर से हम्मीर सर्किल, कुशालीदर्रा, फलौदी, सुमेरगंज मण्डी, इन्द्रगढ़, कोटा मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार कोटा से श्योपुर आने वाले वाहनों को कोटा-बारां हाइवे एचपी डिपो, सुल्तानपुर, इटावा, खातौली, श्योपुर मार्ग पर आएंगे।

 

वहीं कोटा से खण्डार की ओर आने वाले वाहनों को कोटा-बारां हाइवे, एचपी डिपो, सुल्तानपुर, इटावा, खातौली से बहरावण्डा खुर्द खण्डार की ओर आएंगे। वहीं श्योपुर से कोटा की ओर आने वाल वाहनो को श्योपुर, खातोली, इटावा, सुल्तानपुर, बारां हाइवे एसपी डिपो कोटा मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। खण्डार से कोटा की ओर आने वाल वाहनों को खण्डार बहरावण्डा खुर्द, खातोली, इटावा, सुल्तानपुर, बारां हाइवे एचपी डिपो कोटा पर निकाले जाएंगे। बूंदी व टोंक से सवई माधोपुर की ओर आने वाहनों को बूंदी, इन्द्रगढ़ वाया टोंक, उनियारा, अलीगढ़, चौरु चौथ का बरवाड़ा से सवाई माधोपुर तथा सवाई माधोपुर की ओर से बूंदी व टोंक की ओर जाने वाले वाहनों को सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, चौरू अलीगढ़ उनियारा, टोंक वाया इन्द्रगढ़, बूंदी मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

 

There will be a ban on the movement of vehicles on the Bharat Jodo Yatra route in sawai madhopur

 

14 दिसम्बर को इस तरह रहेगा वाहनों का संचालन डायवर्ट

सवाई माधापुर से गंगापुर सिटी, लालसोट, दौसा की ओर से जाने वाले वाहनों को हम्मीर सर्किल से कुण्डेरा, मलारना स्टेशन, मलारना डूंगर, बाटोदा, गंगापुर सिटी, पिपलाई लालसोट दौसा तथा गंगापुर सिटी, लालसोट दौसा से सवाईमाधोर आने वाल वाहनों को दौसा से लालसोट, पिपलाई, गंगापुर सिटी, बाटोदा, मलारना डूंगर, मलारना स्टेशन, कुण्डेरा से हम्मीर सर्किल पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी क्रम में बौंली से सवाई माधोपुर आने वाले वाहनों को बौंली दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे से इटावा, खैरदा, सवाई माधोपुर तथा सवाई माधोपुर से बौंली की ओर जाने वाले वाहनों को सवाई माधोपुर, इटावा, दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस से बौंली के लिए डायवर्ट किया जाएगा। कोटा से सवाई माधोपुर की ओर आने वाले वाहनों को कोटा, इंद्रगढ़, रवांजना मोड़, फलौदी, कुशालीदर्रा से हम्मीर सर्किल सवाई माधोपुर तथा सवाई माधोपुर से कोटा जाने वाले वाहनों को सवाई माधोपुर हम्मीर सर्किल से फलौदी, कुशालीदर्रा, रवांजना मोड़ , इन्द्रगढ़ कोटा की ओर डायवर्ट करेंगे। वहीं कोटा से खण्डार श्योपुर जाने वाले वाहनों को कोटा इंन्द्रगढ़, रवांजना मोड़, फलौदी, कुशालीदर्रा, बहरावण्डा खुर्द से श्योपुर तथा खण्डार, श्योपुर से कोटा जाने वाले मार्ग को बहरावण्डा खुर्द से कुशालीदर्रा, फलौदी रवांजना मोड़, इन्द्रगढ़, कोटा डावयर्ट किया जाएगा।

 

 

वहीं टोंक से सवाई माधोपुर मार्ग पर वाहनों को टोंक, उनियारा, कुस्तला तिराहा, रवांजना मोड़, फलौदी, कुशालीदर्रा, हम्मीर सर्किल तथा सवाई माधोपुर टोंक मार्ग के वाहनों को हम्मीर सर्किल, कुशालीदर्रा, फलौदी, रवाजना मोड़, कुस्तला तिराहा से टोंक हाइवे पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर आने वाले वाहनों को गंगापुर सिटी से मलारना डूंगर, मलारना स्टेशन, कुण्डेरा से हम्मीर सर्किल पर तथा सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी जाने वाले वाहनों को हम्मीर सर्किल से कुण्डेरा, मलारना स्टेशन, मलारना डूंगर से गंगापुर सिटी मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर से सवाई माधोपुर आने वाले वाहनों को जयपुर से टोंक, कुस्तला तिराहा, रवांजना मोड़, फलौदी, कुशालीदर्रा से हम्मीर सर्किल तथा सवाई माधोपुर से जयपुर जाने वाले वाहनों को सवाई माधोपुर हम्मीर सर्किल से कुशालीदर्रा, फलौदी, रवांजना मोड़, कुस्तला तिराहा से टोंक जयपुर हाइवे पर डायवर्ट किया जाएगा।

 

पीडीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- 

 

Rout Divert Chart

 

Bharat Jodo Yatra Route Chart

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Mines Department Mining jaipur news 30 march 25

अ*वैध खनन एवं परिवहन: पिछले 3 महीनों में 96 प्रकरणों में वसूला 3.16 करोड़ रू. जुर्माना

विगत वर्ष 523 प्रकरणों में वसूला 5.27 करोड़ रू. जुर्माना जयपुर: जयपुर जिला कलक्टर डॉ. …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

father daughter sikar police news 30 march 25

बेटे की चाहत में 5 महीने की जुड़वां बेटियों की ह*त्या के आरोप में पिता गिर*फ्तार

सीकर: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता पर अपनी पांच महीने की …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !