सवाई माधोपुर:- जिला कलेक्टर खुशाल यादव के निर्देशन से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीईओ मीना ने कलेक्टर के निर्देश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारियों को विभागवार लक्ष्य आवंटित किए, जिसमें शिक्षा विभाग 4 लाख, वन विभाग 2 लाख 50 हजार, नरेगा 1 लाख 43 हजार, जल ग्रहण वाटरशेड 52 हजार, नगर परिषद एवं नगर पालिका 30 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार खनिज विभाग 10 हजार, सिंचाई विभाग 10 हजार, उधान विभाग 1 लाख 50 हजार, राजीविका 35 हजार, पीडब्लूडी 30 हजार, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग 5 -5 पांच हजार, महिला बाल विकास 1 हजार और चिकित्सा विभाग को 8 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पौधारोपण करने के लिए स्थान चिन्हित करने के सातों पंचायत समितियों में लगाने के लक्ष्य निर्धारित किए है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704