चोरों ने परचूनी की दुकान से 5 हजार की नकदी सहित हजारों का माल किया पार
चोरों ने परचूनी की दुकान को बनाया निशाना, बौंली में चोरों ने परचूनी की दुकान से 5 हजार की नकदी सहित हजारों का माल किया पार, लगातार चोरी और ठगी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में रोष है व्याप्त, एसएचओ श्रीकिशन मीना ने गश्त बढ़ाने के दिए आवश्यक दिशा – निर्देश, जिले में लगातार बढ़ते जा रहे है अपराध, चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश।