मित्रपुरा थाना पुलिस ने ध्वनी प्रदूषण करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ध्वनि विस्तारक यन्त्र भी जप्त किए है।
पुलिस के अनुसार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू व वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में गाने चलाकर रोड़ पर चलने वाले लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मित्रपुरा थाना पुलिस ने थानाधिकारी श्रीकिशन के नेतृत्व में मित्रपुरा स्कूल के पास पिकअप में डेकमशीन द्वारा तेज ध्वनि में संगीत बजाने पर आरोपी विकास पुत्र जगदीश पुजारी निवासी जैतपुरा थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर, आरोपी कजोड़ पुत्र सीताराम निवासी नानतोडी थाना मित्रपुरा और आरोपी मुकेश पुत्र किशन लाल निवासी कायम नगर बासडी थाना दत्तवास जिला टोंक को बस स्टेण्ड मित्रपुरा के पास पिकअप में लगे डेकमशीन द्वारा तेज ध्वनि में संगीत बजाने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपियों से ध्वनि विस्तारक यंत्र डेक मशीन मय स्पीकर को जब्त कर आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।