रणथंभौर आर्ट एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी द्वारा नेहरू पब्लिक स्कूल शेरपुर खिलचीपुर में बाघ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बाघ बचाओ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम कोर्डिनेटर भरत लाल प्रजापत ने बताया बाघ को बचाना हमारे लिए अनिवार्य है क्योंकि भारत का राष्ट्रीय पशु है तथा बाघों को बचाने के लिए भारत सरकार अथक प्रयास कर रही है।
जिससे बाघों को बचाया जा रहा है। पहले राजा महाराजा बाघों के शिकार के शौकीन थे अगर भारत सरकार प्रयास नहीं करती तो अब तक बाघों की प्रजाति विलुप्त हो जाती और इतनी सुरक्षा के बावजूद भी बाघों का अवैध व्यापार हो रहा है और आए दिन बाघों के मरने की खबर मिल रही हैं। संस्था सदस्य खुशनुमा ने बताया की भारत में बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थपूर्ति के कारण बाघों की तस्करी और शिकार करके उनके अंगों का बेच देते हैं जिसके कारण भी बाघों की संख्या घट रही है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युसुफ, द्वितीय स्थान अकरम और तृतीय स्थान सुल्ताना ने प्राप्त किया है और विजेता बच्चो को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
स्थानीय विधालय की अध्यापिका लक्ष्मी सैनी ने बताया कि बाघों को बचाना हमारा कर्तव्य है और बाघों की वजह से ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है और स्थानीय विधालय का छात्र दानिश खान ने बताया कि बाघ की लंबाई 9 से 10 फिट लंबाई और 3 फिट ऊंचाई है और बाघ जंगल के लिए जरूरी है। इस मौके पर कोमल सैन, प्रियंका सैनी, प्रिया वैष्णव, मनीषा सैनी, कासिफ कायमखानी आदि सदस्य मौजूद रहे।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872