रणथंभौर दुर्ग में नजर आया बाघ का मूवमेंट
सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में नजर आया बाघ का मूवमेंट, दुर्ग में स्थित बारह खंभा छतरी के बाहर घूमता हुआ नजर आया बाघ, इसी रस्ते से त्रिनेत्र गणेश भगवान के दर्शन करने जाते है श्रद्धालु, आज बुधवार होने के चलते त्रिनेत्र भक्तों की दुर्ग परिसर में भीड़, बाघ के मूवमेंट के चलते एकबारगी त्रिनेत्र श्रदालुओं को रोके जाने की सूचना, बाघिन एरोहेड और उसके शावकों का आमतौर पर दुर्ग परिसर में रहता है मूवमेंट, दुर्ग की जगह-जगह क्षतिग्रस्त दीवार होने के कारण परिसर में प्रवेश कर जाते है बाघ