रणथंभौर से बड़ी खबर। टाइगर टी – 113 को किया ट्रेंकुलाइज
रणथंभौर से बड़ी खबर, टाइगर टी – 113 को किया ट्रेंकुलाइज , कुछ ही देर में वन विभाग की टीम बाघ टी -113 को लेकर सरिस्का अभ्यारण्य के लिए होगी रवाना, गत दो दिनों से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास में जुटी हुई थी वन विभाग की टीम, ट्रेंकुलाइज के दौरान रणथंभौर के सीसीएफ सेदूराम सहित विभिन्न आला अधिकारी रहे मौजूद, फिलहाल वन अधिकारी मीडिया को नहीं दे रहे इस संबंध में कोई भी जानकारी