बाघों को संरक्षण दिलवाने एवं वन विभाग तथा होटल माफियाओं के विरूद्व कार्रवाई करने सहित 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए पथिक लोक सेवा समिति संस्था सचिव मुकेश मीना सीट ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी होटल माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। वन विभाग एवं होटल माफियाओं के द्वारा नियम विरूद्व तरीके से कोर एरिया में पर्यटकों से अवैध वसूलीकरवा रहा है। जिसकी वजह से वन्य जीवों और बाघों के प्रजनन, विचरण में बाधा उत्पन्न होती है।
इसी प्रकार मंगलवार को ग्राम छाण में वन विभाग द्वारा नियम विरूद्व तरीके से बाघ टी-28 को ट्रेकोलाइज किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उक्त बाघ को ट्रेकुलाईज करने वाले अधिकारी एवं सदस्यों की टीम अकुशल लोगों की थी। ऐसे लोगों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही की जाए तथा कोर एरिया में नियमानुसार वाहनों की संख्या भेजी जाए, जिससे बाघों का संरक्षण हो सके।
इस अवसर पर सामजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद योगी, राजेश मीना, एडवोकेट अब्दुल हासिब सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।