बाघिन टी-63 और उसके शावक वन क्षेत्र से निकलकर पहुंची आबादी क्षेत्र में
बाघिन टी-63 और उसके शावक वन क्षेत्र से निकलकर पहुंची आबादी क्षेत्र में, गुरुवार देर रात फरिया गांव के समीप दिखाई दिए बाघिन और उसके शावक, ग्रामीणों की सूचना पर ट्रेकिंग एवं मोनिटरिंग टीम पहुंची मौके पर, फ़िलहाल टीम कर रही है शावकों और बाघिन को वन क्षेत्र में भेजने के प्रयास, बाघिन टी-63 के शावकों के साथ दिखाई देने से गोपालपुरा, खंडेवला, कटार, फरिया गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल, खंडार उपखण्ड क्षेत्र का है मामला।