भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टोंक-सवाई-माधोपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से शुक्रवार हिन्दूपुरा एवं जटावती में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा ने मतदाताओं को मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं को भयमुक्त एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ब्यूरो की ओर से मतदाताओं के मध्य मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।