नगर परिषद सवाई माधोपुर में विभागीय आदेशानुसार गठित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आज मंगलवार को नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीना की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। नगर परिषद आयुक्त ने बताया की सर्वप्रथम गठित कमेटी के सदस्यों के परिचय उपरान्त पूर्व में समिति की आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा हुई। बैठक में समिति के सभी सदस्यो के द्वारा शहर में वेंडिंग, नॉन वेंडिंग जॉन बनाने पर भी चर्चा की गई।
कमेटी द्वारा सब्जी मण्डी में स्थित थडी, ठेलों वालो को अपनी निर्धारित सीमा में ठेले नहीं लगाने पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बजरिया में स्थित दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे तिरपाल आदि लगाकर अतिक्रमण किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुकानदार द्वारा नाले से पूर्व ही अपने सामान रखे जावेगें अन्यथा संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सभी सदस्यो ने बाजार में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने एवं वाहनों की सुव्यवस्था हेतु एक सशुल्क पार्किग बनाने का बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसके संबंध में स्थान चिन्हित कर शीघ्र पार्किग की व्यवस्था की जावेगी। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि पूर्व में निर्धारित वेडिंग एवं नॉनवेंडिंग जॉन की पुनः समीक्षा कर वेडिंग एवं नॉनवेडिंग निर्धारण कर बोर्ड आदि लगाये जावेगे। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बृजेश, पार्षद अंचल शर्मा, संजय गौत्तम, व्यापार मण्डल प्रतिनिधि हरिबाबू, सामाजिक संस्था प्रतिनिधि बृजेश शुक्ला एवं नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।
बीससूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 20 मई को
बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में 20 मई को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने दी।