चौथ माता के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 बच्चों की हुई मौत
चौथ माता के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में 3 बच्चों की हुई मौत, ट्रॉली में सवार बच्चों सहित करीब दो दर्जन श्रद्धालु हुए गंभीर घायल, सभी घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया चौथ का बरवाड़ा अस्पताल, जहां से आधा दर्जन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया जिला अस्पताल रैफर, नयागांव के समीप हुआ हादसा।