सैकड़ों किसानों की जिंस खरीदकर बिना पैसे चुकाए व्यापारी हुआ फरार
सैकड़ों किसानों के माल तुलाकर व्यापारी हुआ फरार, करीब 3 करोड़ की चना तथा सरसों लेकर हुआ फरार, अपनी जिंसों का पैसा लेने के लिए किसान पहुंचे थे व्यापारी के घर पर, घर पर ताला लगा देखकर किसानों को हुआ ठगी का संदेह, खण्डार तहसील के कई गांवों के किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट पर, ऐसे में किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने किया जमकर प्रदर्शन, आरोपी व्यापारी मुकेश महाजन को जल्द गिरफ्तार करने और उनकी जिंसों का भुगतान दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन, चितोला गांव निवासी है आरोपी मुकेश गोयल