विद्युत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने और कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि के लिए विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षा हेतु तकनीकी कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता वृत्त कार्यालय सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुआ। अधिशाषी अभियंता (ट्रेनिंग) दिनेश खोलिया ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने, उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के साथ बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को किस प्रकार रोका जाए इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने वितरण सिस्टम के बारे में संबंधित फीडर पर होने वाले लॉसेज को कम करने, उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान करने, लाइन एवं सबस्टेशन पर काम करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखने आदि के बारे विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर सतीश अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता अशोक बाजोटिया, अधिशासी अभियंता केएल बड़ोदिया, सहायक अभियंता धनराज मीना एवं हेमवती नंदन शर्मा कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपने विचार रखे गए। साथ ही सभी कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण को अपने दैनिक जीवन में उतारकर सावधानी से कार्य करने के लिए प्रेरित कर साधुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न किया गया।