जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पीएनडीटी नोडल अधिकारियों, प्राधिकारियों का प्रशिक्षण डाॅ. एस.पी. सिंह जिला समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने जिले के समुचित प्राधिकारियों को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिशेध) अधिनियम 1994 के सफल क्रियान्वयन करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होने बताया कि कानून के अंतर्गत सोनोग्राॅफी करने वाले डाक्टरर्स को उसकी पौशाक (एप्रेन) पर अपना नाम पदनाम लिखा होने, सोनोग्राॅफी कमरे के बाहर और हाॅस्पीटल में उसका नाम इत्यादि का उल्लेख होना चाहिए, प्रत्येक उपखण्ड को उपखण्ड सलाहकार समितियों की बैठकों एवं उपखण्ड में पंजीकृत सोनोग्राॅफी केन्द्रों का समय समय पर निरीक्षण नियमानुसार करने चाहिए।