Sunday , 18 May 2025

नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को रणथंभौर रोड़ स्थित एक होटल में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने बताया कि नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 मई से 25 मई के मध्य किया गया था। जिसका समापन जिला प्रमुख सुदामा मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, पंचायत समिति प्रधान खंडार नरेंद्र चौधरी, मलारना डूंगर के प्रधान देवपाल मीणा एवं पंचायत समिति शेरपुर के सरपंच ओम प्रकाश सैनी, विकास अधिकारी पंचायत समिति खंडार आदेश कुमार मीणा, वित्तीय सलाहकार नगेंद शर्मा सहित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख सुदामा मीणा ने उन्हें ईमानदारी से कार्य कर जनता के प्रति समर्पित रहते हुए कार्य करने एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने की बात कहीं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्य के प्रति पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य संपादन करें तथा आम जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में सहायक बने। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक लाभ पहुंचे यही ग्राम विकास अधिकारियों का दायित्व होना चाहिए।

 

उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों से संवाद के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। पंचायत समिति खंडार के प्रधान नरेंद्र चौधरी ने ग्राम विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम विकास अधिकारी आमजन के लिए कल्याणकारी बने तथा हर संभव मदद करें। पंचायत समिति मलाना डूंगर के प्रधान देवपाल मीणा ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को सरकारी सेवा में आने पर बधाइयां दी। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।

 

Training programme of newly appointed village development officers concluded in sawai madhopur

 

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर सुविधाएं एवं उत्तम प्रशिक्षण करवाए जाने पर जिला प्रमुख सुदामा मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना का माला-साफा पहनाकर तथा भगवान गणेश की तस्वीर भेंट कर आभार जताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में मनरेगा अधिशासी अभियंता गोपालदास मंगल, अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद मीणा, जिला परिषद से उमाशंकर सैनी, कैलाश बैरवा, आसाराम मीणा, रामराज मीणा, हनुमंत सिंह, थानवेंद अग्रवाल, विष्णु जोशी सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।

 

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने किये बाघ के दर्शन:- नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार को रणथंभौर स्थित बाघ परियोजना का भी अवलोकन कराया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने जोन दो में एरोहॉइड टाइगर्स का दीदार किया। वित्तीय सलाहकार डॉ. नगेंद्र शर्मा के अनुसार नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियो ने वन विभाग में संचारित कार्यों की भी जानकारी ली। इससे पूर्व ग्राम विकास अधिकारियों ने पाली घाट पहुंचकर चंबल सफारी का भी आनंद लिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !