चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित बच्चों के इलाज के लिए नवंबर माह में कैंप लगाए जा रहे हैं जिसकी शुरूआत 6 नवंबर से हो चुकी है। आज सीएचसी वजीरपुर में कैंप लगाया गया।
स्थलों पर विभिन्न विशेषज्ञ, आरबीएसके एडीएनओ डाॅ. जिशान खान सहित आरबीएसके टीम के सदस्य उपस्थित रहे। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की जांच कर उपचार हेतु बच्चों को रेफर किया गया। कैंप में चर्म, ईएनटी, नेत्र, दंत व बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि 18 नवंबर को उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, 19 नवंबर को सीएचसी बहरांवडा खुर्द, 21 नवंबर को सीएचसी खंडार में चिन्हित बच्चों के इलाज के लिए नवंबर माह में कैंप लगाए जाऐंगे।