सवाई माधोपुर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में स्टाफ एवं छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय की शारीरिक शिक्षक एवं वृक्षारोपण प्रभारी नफीस अहमद ने बताया कि विद्यालय स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण के साथ ही प्रत्येक बालक को अपने-अपने घर, खेत और सार्वजनिक स्थान पर पौधे लगाने के लिए पौधों का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य लुकमान अहमद ने समाज को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरी – भरी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर यूथ एवं इको क्लब प्रभारी अजहरुद्दीन, मनीषा गुर्जर, अंजना जैन, भारत लाल सैनी सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।