अंतरराष्ट्रीय जैविक दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाओ अभियान 2018 के तहत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं सदस्य मिथलेश शर्मा द्वारा उपभोक्ता मंच के बाहर गुलमोहर का पेड़ लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। साथ ही जिला परिषद कार्यालय के बाहर भी गुलमोहर का वृक्ष लगाया गया।
अभियान का समापन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी द्वारा किया गया।
अभियान के संयोजक एडवोकेट घनश्याम योगी ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। प्रत्येक मनुष्य को पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि प्रकृति संरक्षित एवं सुरक्षित रहे।
इस दौरान अधिवक्ता अरविंद वैष्णव, दिलखुश योगी, क्रिश हरजी पटेल माली, हंसराज माली सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।