शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आज सोमवार को सवाई माधोपुर के वीर एवं शौर्य पुरुष शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि आज महाविद्यालय में शहीद की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शहीद के परिवार, आमजन एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाए गए।
प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रकट करते हुए उनके बलिदान को याद किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने शहीद की शिक्षा दीक्षा एवं जीवनी पर अपने विचार प्रकट किए।पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहीद की माता उषा कंवर राजावत, भाई जयदीप सिंह व नताशा सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया। साथ ही महाविद्यालय की ओर से परिवार का सम्मान किया गया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात 12वीं बिहार रेजीमेंट द्वारा शहीद को सशस्त्र सलामी दी गई। 12वीं बिहार रेजीमेंट के कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, मेजर ईश्वरजीत, सीओ 12 बिहार रेजीमेंट की ओर से नायब सूबेदार अमोदकुमार ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मुसव्विर अहमद, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पूरणमल मीना, डॉ. एसपी नापित, शैतानमल जाट, मनमोहन शर्मा, परीक्षित हाडा, धर्मेंद्र कुमार मीना, पूर्व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी, सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित स्वामी, उदित राज द्वारा भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर के नागरिककों सहित सेवा परमो धर्म के सदस्य अवधेश शर्मा, कुलतर सिंह एवं उनकी टीम ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद की प्रतिमा को नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त के डिस भी उपस्थित रहे।