लोकसभा चुनाव 2024 में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत “सतरंगी सप्ताह” के चौथे दिन शनिवार को दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन “हरा कलर थीम” एवं “हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम” नारे के साथ किया गया। ट्राई साइकिल रैली को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह मीणा द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय सवाई माधोपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली बस स्टेड से अम्बेडकर सर्किल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में दिव्यांगजनों ने निर्वाचन संबंधी जागरूकता के नारे लगाते हुए आमजन को मतदान दिवस, 26 अप्रेल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष योग्यजन मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है जो लोकतंत्र के लिए एक प्रेरणा है।
उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि लोकतंत्र के पावन पर्व पर 26 अप्रैल को मतदान जरूर करें। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने ले जाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस दौरान उपस्थित आमजन व विशेष योग्यजनों को उपनिदेशक सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग गौरीशंकर मीना, उपनिदेशक सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त सिंह द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान यश मानंसिक विमंदित विधालय, मर्सी मानंसिक विशेष विद्यालय, चेतना विशेष विधालय बच्चे कार्मिक उपस्थित रहे। साथ ही जिला स्वीप टीम से मथुरिया, गजेंद्र, आनंदी व श्रीदास मीना ब्लॉक सामाजिक अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक योगेंद्र वंदना आदि ते दिव्यांग रेली को सफल बनाया।