सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है। अभियान के तहत सर्वाइ माधोपुर जिले से अलग – अलग मामलों में पुलिस द्वारा 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की आसिफ खान पुत्र बाबू खान निवासी मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी, अकील खान पुत्र अनवर खान निवासी शाहीन स्कूल के पास गंगापुर सिटी, सौरव कुमार बैरवा पुत्र राजपाल निवासी अंबेडकर नगर सालौदा मोड़ गंगापुर सिटी, दीपक गोयल पुत्र महेन्द्र कुमार गोयल निवासी शिवपुरी बी के सामने गंगापुर सिटी, अजय जाटव पुत्र हरि जाटव निवासी अंबेड़कर नगर सालौदा मोड़ गंगापुर सिटी, योगेश उर्फ छोटू जोशी पुत्र गिरार्ज प्रसाद उर्फ प्रहलाद निवासी पीलौदा, विशाल पुत्र राजेश निवासी हम्मीर ब्रिज के नीचे कच्ची बस्ती मानटाउन सवाई माधोपुर, सावन पुत्र मगंल निवासी हम्मीर ब्रिज के नीचे कच्ची बस्ती मानटाउन सवाई माधोपुर, बबलू पुत्र रत्तीराम निवासी बडीला बामनवास हाल निवासी सैनिक नगर गंगापुर सिटी, किरोड़ी लाल पुत्र रामजीलाल निवासी बामनवास पट्टी खुर्द बामनवास हाल निवासी सैनिक नगर गंगापुर सिटी, अमरसिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी रांवल कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी सीताराम प्रजापत पुत्र पांचूराम निवासी देवली बौंली को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए शैतान सिंह पुत्र लड्डूलाल निवासी बगावदा रवांजना डूंगर, रामचरण पुत्र मोहन लाल निवासी नाहरगंज थाना करवर जिला बून्दी, मुकेश पुत्र हरकेश निवासी कूंडली (कोंडली) बामनवास, मोहम्मद फिरोज पुत्र मकसूद अहमद निवासी उदेई कलां सदर गंगापुर सिटी, मुकेश पुत्र गिर्राज निवासी बाटोदा, लोकेश पुत्र गोपीचन्द निवासी रामगढ़ मुराड़ा सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते सलमान खान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी कोली पाड़ा गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया। सट्टे की खाईवाली करते हुए अनिल उर्फ वैल्डुर पुत्र देवीलाल निवासी वीरजी की बगीची के पास नसियां कॉलोनी गंगापुर सिटी, राजेन्द्र पुत्र प्रभातलाल निवासी बैरवा मोहल्ला खेरदा, रशीद शाह पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सपेरा बस्ती गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार