खंडार थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र और रमेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खंडार थाना पर गत दिनांक 25.02.2022 को एक रिपोर्ट प्रार्थी नन्द सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी पाली खण्डार ने थाना में उपस्थित होकर पेश कि। गत दिनांक 25.02.2022 को करीब सुबह 10 बजे की बात है की प्रार्थी अपने रिहायशी मकान के पास स्थित बाडे पर था। तभी प्रार्थी का पिता हनुमान सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी पाली अपने मकान के अन्दर बैठा हुआ था।
इतने में ही अप्रार्थीगण रमेश, राजेन्द्र, ओमप्रकाश पुत्र पिसरान, नारायण, राकेश पुत्र रमेश निवासीयान पाली एक राय होकर हाथों में लाठीया कुल्हाडी व चाकू लेकर मां बहिनों की गालियां निकालते हुये आये और प्रार्थी के रिहायशी मकान के अन्दर घुस कर प्रार्थी के पिता हनुमान सिंह को जान से खत्म करने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया तथा लाठीयों से हनुमान सिंह की सभी अप्रार्थीगण ने बुरी तरह मारपीट की जिससे हनुमान सिंह के शरीर हाथ पैरो मे कई जगह गम्भीर चोटें आई। हनुमान सिंह के चिल्लाने और बचाने आया प्रार्थी व राहुल सिंह तो अप्रार्थी राकेश ने प्रार्थी के दांये हाथ के पंजे पर अंगुठे के पास चाकू की मारी जिससे प्रार्थी का अंगुठा कट गया तथा राहुल के लाठी की रमेश ने मारी जिससे हाथों मे चोटें आई।
प्रार्थीगण के चिल्लाने पर बचाने आये रामहेत पुत्र पन्ना लाल बैरवा, कैलाश पुत्र जग्गा बैरवा निवासी पाली ने बचाया तो सभी अप्रार्थीगण ने बाहर आकर मेरे घर मे पत्थरों की बौछार कर फैंकना चालू कर दिया। बड़ी मुश्किल से जान बचाई आदि रिपोर्ट के आधार पर थाना पर मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। एसपी सुनिल कुमार विश्नोई एंव सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेन्द्र पुत्र नारायण, रमेश पुत्र नारायण निवासीयान पाली थाना खण्डार को चम्बल घडीयाल अभ्यारण्य सरहद पाली से डिटेन कर तफ्तीश की गई। अनुसंधान में आरोपी आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर उक्त अभियुक्तगण को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।