मलारना डूंगर थाना पुलिस ने मलारना चौड़ बाईपास के समीप एक वर्ष पूर्व ट्रक ड्राइवर को लूटने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी गुलकेश पुत्र भरतलाल और विकास उर्फ भल्या पुत्र हरिभजन को गत शुक्रवार रात दबिश देकर फलसावटा रोड़ से गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार गत 8 अप्रैल 2021 को ट्रक चालक हरिमोहन पुत्र देवीराम जाट निवासी कारोली घाटा खंडार अपने ट्रक में गेहूं भरकर भरतपुर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में मलारना चौड़ बाईपास के पास आधा दर्जन लोग दो बाइक और लग्जरी कार में सवार होकर आए। इस दौरान लोगों ने ट्रक के सामने कार को लगाकर ट्रक को रोक लिया और केबिन में चढ़कर ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने पीड़ित ट्रक चालक से 37000 रुपए की नकदी, एटीएम और मोबाइल आदि लूट लिए। इस मामले में पीड़ित ट्रक चालक ने मलारना डूंगर थाना पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
इस पर पुलिस ने एक दिन पहले अनुसंधान करते हुए लालाराम मीना की भूमिका संदिग्ध मिलने पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने ट्रक चालक से लूट करने कबूल स्वीकार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की। जिस पर पुलिस ने लूट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:- लालसोट – कोटा हाईवे पर ट्रक चालक से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
लालसोट – कोटा हाईवे पर ट्रक चालक से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार