दो युवकों से लूट की वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार
बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, गत दिनों खिरनी रोड़ पर हुई दो युवकों के साथ लूट की वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार, एसएचओ कुसुमलता मीना ने सिर्फ 12 दिनों में किया लूट की वारदात का खुलासा, आरोपियों से मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी किए बरामद, वहीं मामले में विधि से संघर्षरत एक किशोर को भी किया निरुद्ध, आरोपी अशोक और दातार सिंह गुर्जर को किया गया गिरफ्तार, पुलिस टीम में एएसआई अंबालाल, कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल हनुमान, कांस्टेबल करनाराम व कांस्टेबल सुरेंद्र रहे शामिल।