गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी सुखदेव उर्फ सुकदेव और शिवदयाल उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार कर उनसे 830 रुपए की राशि बरामद की है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द, विजय कुमार सांखला वृत्ताधिकारी वृत्त, गंगापुरसिटी के निर्देशन एवं थानाधिकारी उदयचन्द के निकट सुपरवीजन में सहायक उपनिरीक्षक केसरलाल मय जाप्ता थाना सदर गंगापुर सिटी द्वारा ग्राम दौलतपुर में पुलिया के पास पड़े के नीचे सुखदेव उर्फ सुकदेव पुत्र नाथ्या निवासी दौलतपुर थाना सदर गंगापुर सिटी और शिवदयाल उर्फ कन्हैया पुत्र मोहनलाल निवासी दौलतपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर 52 ताश के पत्ते व जुआ राशि 830 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक केसरलाल, कांस्टेबल अवधेश कांस्टेबल, कांस्टेबल मुरारीलाल एवं कांस्टेबल प्रताप चौधरी आदि शामिल रहे।