गाड़ी संख्या 19019 देहरादून एक्सप्रेस के सुरक्षा पार्टी इंचार्ज प्रधान आरक्षक देवी सिंह ने दो बालकों को लावारिस हालत में ट्रेन में घूमते हुए पकड़ा।
पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह गंगापुर मदरसे से भाग कर अपने घर दिल्ली जा रहे हैं। दोनों बालकों को सुरक्षा पार्टी ने सवाई माधोपुर पोस्ट पर सुपुर्द कर दिया।
दोनों ने अपना नाम अमीरुल इस्लाम पुत्र समद उम्र 8 साल निवासी अररिया बिहार तथा दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद तुफैल पुत्र दाऊद उम्र 9 साल निवासी अररिया बिहार बताया है।
उप-निरीक्षक बीरबल सिंह ने दोनों बालकों को चाइल्डलाइन सवाई माधोपुर के प्रतिनिधि राम लखन एवं धर्मराज को सही सलामत सुपुर्द कर दिया।
चाइल्ड लाइन परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है।