सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर होगें दो दिवीसय कार्यक्रम
सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 को आयोजित होगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना के साथ किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर रन फॉर सवाई माधोपुर का आयोजन 19 जनवरी को सुबह 8 बजे कार्यालय उप वन संरक्षक से सरस डेयरी तक किया जाएगा। कोरोना को देखते हुये इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग रहेंगे। इसी दिन सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर किले में महाआरती का आयोजन सुबह 9 से 10 बजे तक होगा। 19 जनवरी को सुबह 10 बजे शिल्पग्राम परिसर में 2 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा।
शहर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद परिसर स्थित प्रतिमा पर 19 जनवरी को सुबह 11 बजे स्थित पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। शिल्पग्राम में 20 जनवरी को सुबह 10 बजे साफा प्रतियोगिता एवं सुबह 11 बजे मांडना प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स विनायक मेडिकल स्टोर, सदर बाजार सवाई माधोपुर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 18 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक 4 दिन के लिये निलम्बित किया है।
छात्रवृत्ति आवेदनों को वेरिफाई करने का अंतिम दिन 15 को
कक्षा 1 से 10 तक के अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की प्रथम स्तर एवं संस्था प्रधान स्तर पर वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों व मदरसों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि एनएसपी पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों की पूर्ण जांच करने के बाद निर्धारित तिथि तक वेरिफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन के अभाव में कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।