मलारना डूंगर थाना पुलिस ने बरियारा ग्राम में सत्यनारायण गुर्जर की हत्या करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार राजकुमार मीना थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 255/2022 धारा 341, 323, 143, 447, 302 ता.हि. में फरार आरोपी रामधन पुत्र भौंरीलाल उर्फ भौरया गुर्जर और चौथमल पुत्र रामधन गुर्जर निवासी बरियारा मलारना डूंगर को बाद अनुसंधान जुर्म धारा 341, 323, 143, 447, 302 ता.हि. में गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की।
मामले में मृतक सत्यनारायण गुर्जर के पुत्र जितेन्द्र ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को रोकने पर लाठी-डण्डों से पीटकर पिता की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार