बगीना बनास नदी में बहे जयपुर के दो युवक
बगीना बनास नदी में बहे जयपुर के दो युवक, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने को जा रहे थे दोनों युवक, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई दोनों युवकों की जान, सुनील और अनिल पैदल बनास के अंदर होकर दूसरी पार निकलने की कर रहे थे कोशिश, इस दौरान पानी के तेज बहाव में बहें दोनों युवक, चौथ का बरवाड़ा के बगीना बनास नदी का है मामला