कलेक्टर ने अधिकारियों को नगर परिषद क्षेत्र की नियमित सफाई करवाने के दिये निर्देश
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने “बदलेगा माधोपुर” नवाचार के तहत आज गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र का दौरा कर शहर की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेवीवीएनएल, पीएचईडी के स्थानीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र में फैली गंदगी, सड़कों पर हो रहे गड्ढों, पेयजल लाइन के लीकेज, विद्युत पिल्लर बॉक्सो को ढ़कने तथा ओपन वायरिंग को सही करवाने के लिये निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने गुरूवार को प्रातः नगर परिषद क्षेत्र में हम्मीर ब्रिज, रणथम्भौर सर्किल, मण्डी रोड़, आलनपुर अहिंसा सर्किल और रणथम्भौर रोड़ पर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयुक्त नवीन भारद्वाज को सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा कचरे को ढोने वाले वाहन में प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिये ताकि ओवरलोड कचरा सड़क पर न फैले।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सड़कों पर जमा मिट्टी को उठाने तथा रोड़ के दोनो ओर बने नाले व नालियों की सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिये। कलेक्टर ने नगर परिषद के कार्मिकों को नियमित साफ-सफाई करने व सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने हम्मीर ब्रिज पर क्षतिग्रस्त फुटपाथ को सही करवाने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने व्यापारियों, प्रतिष्ठान मालिको एवं दुकानदारों से अपने आगे साफ-सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने तथा प्रतिष्ठानों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की समझाइश की। इस पर सभी ने “बदलेगा माधोपुर” अभियान को पूर्ण सफल बनाने का संकल्प जताया।