कोरोना महामारी में कोई भी गर्भवती व बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। आंगनवाडी केंद्रों पर एएनएम, आशाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। गर्भवस्था में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा ने दो एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण किया व फील्ड माॅनिटर हर्षवर्धन राजावत द्वारा शेरपुर व रांवल आंगनवाडी केन्द्रों पर एमसीएचएन डे पर किए जाने वाले गर्भवतियों व बच्चों के टीकाकरण का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सत्रों पर दी जाने वाली सेवाओं व व्यवस्था की जांच की। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है।