जिले में गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान एएनएम, एलएचवी आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने सत्रों में अपनी सेवाएं दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाडी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए।

साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित सत्रों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा रिकाॅर्ड संधारण की जांच भी की गई। सत्रों में जिन स्थानों पर कमियां पाई गई उनमें सुधार के निर्देश दिए गए।