वैश्य समाज की ओर से आलनपुर स्थित एक मेरिज गार्डन में वैश्य समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान समारेाह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ओम अग्रवाल ओटीसी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार जैन ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवरतन अग्रवाल मौजूद रहे।
इस अवसर पर यू.आई.टी. के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री बाबूलाल कुडेरा एवं डॉ. पी.एल. बंसल, डॉ. गोपाल लाल गुप्ता, एवं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी समाज सेवी पदमचन्द गोयल पाचोलास वाले मौजूद थे।
समारोह में वैश्य समाज के नव निर्वाचित सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद गौरव प्रसाद एवं विनोद अग्रवाल, सवाई माधोपुर से निर्वाचित पार्षद सोनू मंगल, नवल अग्रवाल, पदम जैन, कपिल जैन, सुशीला देवी सभी को मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे वैश्य समाज के कोरोना वारियर्स डॉ. पंकज मंगल, डॉ. जी.पी. गुप्ता, डॉ. सुशील गोयल, डॉ. अल्का गोयल, डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. बी.एल. मथुरिया, डॉ. राधेश्याम गुप्ता. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. ऐ.के. जैन, डॉ. अंजनी मथुरिया, डॉ. निशान्त जैन, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. जितेश जैन, डॉ. नीलीमा जैन, डॉ. रीना जैन को वैश्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा दुपट्टा एवं प्रशंसा पत्र देकर समानित किया। जिला सवाई माधोपुर में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंहल, सवाई माधोपुर से सुरेश सोगानी, हीरालाल जैन, कविता अग्रवाल, राजेश गोयल, जितेन्द्र बोहरा, हनुमान जैन को दुपट्टा पहनाकर समानित किया। साथ ही रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग देने वाले रत्नाकर गोयल एवं उनकी टीम को शील्ड देकर समानित किया। कार्यक्रम में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश गोयल बी.ओ.बी. बैंक के नव निर्वाचित मैनेजर कृष्णा चाणक्य एवं कृष्णा गोयल को माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति, अग्रवाल शिक्षण संस्थान, अग्रवाल महिला मण्डल, खण्डेलवाल समाज, मथुरिया समाज, माहेश्वरी समाज की महिला मण्डल एवं दिगबर समाज, पोरवाल समाज, 13 पंथी सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।